Wednesday, November 14, 2018

जन्म से सभी शूद्र होते हैं और कर्म से ही वे ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र बनते हैं और उनकी योग्यता के अनुसार ही हर युग मे कार्य होता है। यह विशेष ध्यान रखें कि मनु की संतान होने के कारण ही मनुष्यों को मानव या मनुष्य कहा जाता है। सृष्टि के सभी प्राणियों में एकमात्र मनुष्य ही है जिसे विचारशक्ति प्राप्त है।
मनुष्य की चार श्रेणियां हैं, जो पूरी तरह उसकी योग्यता पर आधारित है। प्रथम ब्राह्मण, द्वितीय क्षत्रिय, तृतीय वैश्य और चतुर्थ शूद्र। वर्तमान संदर्भ में भी यदि हम देखें तो शासन-प्रशासन को संचालन के लिए लोगों को चार श्रेणियों- प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में बांटा गया है। इस लिए हर युग मे चारों का ही पूर्ण महत्व है।

No comments:

Post a Comment